Home जानिए 7 करोड़ की वैनिटी वैन रखता है यह अभिनेता, अब कट गया...

7 करोड़ की वैनिटी वैन रखता है यह अभिनेता, अब कट गया चालान, जानिए कितने का कटा.

0

हम बात करने जा रहें हैं साउथ के सबसे महंगे कलाकारों में से एक अल्लू अर्जुन के बारे में जिन्होंने हाल ही में महँगी वैनिटी वैन खरीद कर सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल अल्लू अर्जुन ने यह वैनिटी वैन 7 करोड़ में खरीदी थी और इस पर उन्हें बहुत अधिक घमंड था क्योकि ऐसी लक्ज़री वैनिटी वैन और किसी के पास नहीं थी। इन्होने इस वैनिटी का नाम फैलकॉन रखा है।

अब इस अभिनेता का यातायात के नियमों का उलंघन करने के लिए चालान कट गया है। यह वैनिटी वैन चारो ओर से काले काँचों से ढंका हुआ है जिसका इस्तेमाल प्रतिबंधित है और इसी वजह से इनका चालान काटा गया है। इस बात की जानकारी हैदराबाद के एक साधारण युवक ने पुलिस को दी थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

इस दौरान अल्लू अपनी आने वाली मूवी की शूटिंग कर रहे थे। इस बात की खबर पाकर यातायात पुलिस वहां पहुंची और उन्होंने इस अभिनेता का 735 रूपए का चालान काट दिया। अब इस वैनिटी का घमंड इनका उतर ही गया होगा।