Home जानिए 10 रुपये के नए नोट के बदले यहां मिल रहे हैं 1355...

10 रुपये के नए नोट के बदले यहां मिल रहे हैं 1355 रुपये, बन सकते हैं मिनटों में लखपति

0

अगर आपके पास दस रुपये के नए नोट हैं तो आप मिनटों में लखपति बन सकते हैं. यहां दस रुपये के नए नोट के बदले 1355 रुपये मिल रहे हैं. दरअसल, ऑनलाइन कंपनी ईबे डॉट कॉम आपको दस रुपए के नोट के बदले 1355.62 रुपए दे रही है. हालांकि इसमें कुछ शर्तें है.

शर्त यह है कि ये नोट नये वाला 10 रुपए का होना चाहिए. पुराना नोट नहीं चलेगा. इसके अलावा कुछ और भी शर्तें हैं. इन शर्तों को पूरा करने के बाद आप 10 रुपए के नोट के बदले 1355 रुपए पा सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला

दरअसल हर नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं। अब बताते हैं सबसे ख़ास बात, इन सबमे ख़ास बात यह है कि वही नए नोट बिक रहे हैं जिनपर उर्जित आर पटेल के साइन है. जी हाँ, वह नए नोट ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं जिनपर उर्जित आर पटेल के साइन है, आपको बता दें कि वह आरबीआई के पूर्व गवर्नर हैं

इस वेबसाइट पर केवल दस रुपए के नोट ही नही बल्कि 1 रुपए के नोट भी काफी महंगे में बिक चुके हैं। आपको बता दें कि ईबे और कुछ अन्य वेबसाइट समय समय पर इस तरह के चीजें करते रहते हैं। इससे पहले इसी वेबसाइट ने एक रुपए और 100 रुपए के नोट बेचने शुरु किए थे। जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था