Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें शादी में मिला धोखा, एक्ट्रेस ने रो-रोकर PM मोदी से लगाई गुहार…

शादी में मिला धोखा, एक्ट्रेस ने रो-रोकर PM मोदी से लगाई गुहार…

0

भोजपुरी फिल्‍म अभिनेत्री नेहा बंसल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में नेहा बसंल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगते नजर आ रही हैं।

वीडियो में नेहा बंसल का रो-रो कर बुरा हाल है. नेहा का आरोप है कि उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया है और उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. ने‍हा ने बताया कि उनके पति को अमेरिकी नागरिकता प्राप्‍त है।

नेहा का कहना है कि मेरे माता-पिता नहीं हैं, इसलिए शादी के लिए मैंने सबकुछ बेच दिया था. उन्‍होंने आरोप लगाया कि पति कभी मुझे अपने घर नहीं ले गया।

नेहा का आरोप है कि उनका पति लगातार छह महीने तक उनके साथ खेलता रहा और अब कह रहा है कि वह अमेरिका का नागरिक है. नेहा ने बताया कि पति कहता है कि उसे पीएम मोदी और भारत के कानून से कोई डर नहीं है।