Home जानिए LIC ने भर्ती को लेकर किया बदलाव, उम्मीदवारों को मिली राहत…

LIC ने भर्ती को लेकर किया बदलाव, उम्मीदवारों को मिली राहत…

0

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए जीवन बीमा निगम सुनहरा मौका लेकर आया है। एलआइसी देश के अलग अलग क्षेत्रीय ऑफिसों में भर्तियां करने जा रहा है। इसके लिए सितंबर महीने में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन पदों के लिए आवेदन 17 सितंबर, 2019 से शुरू हो गई थी और उम्मीदवारों के पास 01 अक्टूबर, 2019 तक आवेदन करने के लिए आखिरी समय था। ये भर्तियां नॉर्थर्न, ईस्टर्न-सेंट्रल, साउथर्न,सेंट्रल, नॉर्थर्न-सेंट्रल, साउथ सेंट्रलऔर वेस्टर्न जोन्स में की जा रही हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।

जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India ) यानि की LIC में एलआइसी असिस्टेंट के 8500 पदों के लिए भर्तियां निकली थी । लेकिन LIC की और से इन भर्तियों में कुछ बदलाव कर दी गयी है । एलआईसी ने प्रारंभिक परीक्षा की तारीख़ आगे बढ़ा दी है। जिसे लेकर एलआईसी की तरफ से एक
नोटिस भी जारी किया गया है। नोटिस के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर, 2019 को किया जाएगा।

आपको बता दें कि इसके पहले यह परीक्षा 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाली थीं लेकिन अब परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाकर 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर कर दी गई है। इस बात से उम्मीदवारों को फायदा हुआ है , परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें और अधिक समय मिल गया।