Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’, इस तरह मिला बच्ची को...

‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’, इस तरह मिला बच्ची को नया जन्म…

0

‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। ये कहावत तो आप सभी ने सुनी होगी ना, आज हम आपको इस कहावत को सिद्ध करने वाले एक हादसे के बारे में बताने जा रहे हैं । दरअसल, बरेली शहर के सीबीगंज स्थित वेस्टर्न कॉलोनी के निवासी हितेश कुमार सिरोही के घर गुरुवार को एक बच्ची ने जन्म लिया, जिसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई, हितेश शाम को ही बच्ची को दफनाने के लिए श्मशान पहुंचा और गड्ढा खुदवाया । करीब तीन फुट गड्ढा खोदने पर मजदूर का फावड़ा एक घड़े से टकराया गया, जब घड़े को बाहर निकाला गया तो उसके अंदर एक नवजात बच्ची थी । वह जिंदा थी और उसकी सांसें काफी तेज चल रही थीं । पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह जानकारी देते हुए बताया है कि, हितेश ने उस बच्ची को अपना लिया है । फिलहाल बच्ची का बरेली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है ।