Home मनोरंजन कपिल शर्मा 1 एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी मोटी फीस, इस...

कपिल शर्मा 1 एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी मोटी फीस, इस वीडियो में हुआ खुलासा

0

 टीवी के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में आ गए हैं. कपिल के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर आए दिन यूं तो कई सेलेब्रिटीज पहुंचते हैं लेकिन हाल ही में कोई ऐसा पहुंच गया, जिन्होंने कपिल के बारे में चौंकाने वाला खुलासा कर डाला. ये सेलेब्रिटी और कोई नहीं बल्कि मशहूर संगीतकार उदित नारायण हैं. हाल ही में वो इस शो पर पहुंचे और कपिल के साथ जमकर मस्ती की. इस दौरान उन्होंने मजाक-मजाक में कपिल शर्मा की फीस को लेकर भी खुलासा कर डाला. जिसे सुनकर कपिल शर्मा की बोलती बंद हो गई.

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि कपिल शर्मा अपने शो पर आए उदित नारायण के साथ मस्ती मजाक कर रहे थे. इस दौरान कपिल ने उदित नारायण के चेहरे पर कमेंट करते हुए कहा, ‘आपकी जितनी प्यारी आवाज है, उतना ही मासूम आपका चेहरा भी है. आपके चेहरे को देखकर ऐसा लगता है कि आपने कभी किसी के पैसे नहीं मारे होंगे आज तक. ऐसा भी लगता है कि आपके पैसे हर कोई मार लेता है.’ कपिल की ये बात सुनकर सभी हंस पड़े.

वहीं कपिल का कमेंट सुनकर उदित नारायण तुरंत बोले, ‘आपको तो स्ट्रगल करने की जरूरत नहीं है, सुना है कि एक-एक एपिसोड के 1-1 करोड़ लेते हो आप.’ उदित नारायण का ये शानदार जवाब सुनकर सभी बुरी तरह ठहाके लगाने लगे और कपिल शर्मा की बोलती बंद हो गई. जिसके बाद से ऐसी खबरें उड़ने लगीं कि कपिल शर्मा 1 एपिसोड के लिए 1 करोड़ की मोटी फीस चार्ज करते हैं. हालांकि ये बात उदित नारायण ने मजाक में बोली है या सच है, इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है.

कपिल के घर आने वाला है नया मेहमान

बात करें कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की तो इस शो पर बीते दिनों गोविंदा अपनी पत्नी और बेटी के साथ आए थे. इस दौरान सभी ने मिलकर मस्ती-मजाक के साथ दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. शो पर गोविंदा ने खुद से जुड़े कई राज खोले थे और अपने बारे में खुलकर बातें की थीं. वहीं कपिल शर्मा की बात करें तो उनके घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. हाल ही में उनकी पत्नी के लिए बेबी शॉवर पार्टी रखी गई थी.