Home समाचार महंगे iPhone को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका, पाएं 32 हज़ार...

महंगे iPhone को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका, पाएं 32 हज़ार रुपये की छूट

0

अमेज़न पर फिर से Amazon Great Indian Festival सेल का आयोजन किया गया है. ये सेल 13 अक्टूबर को शुरू हुई है और 17 अक्टूबर को इसका आखिरी दिन है. इस सेल में सैमसंग, शियोमी, ओप्पो के बजट स्मार्टफोन्स के साथ प्रीमियम फोन iPhone XR पर भी भारी छूट दी जा रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा ऑफर और कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं आप…

Apple iPhone XR पर ऐसे पाएं भारी छूट
अमेज़न सेल में मिल रहे ऑफर के मुताबिक iphone XR के 64GB वेरिएंट को 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इस फोन को 49,900 रुपये में लॉन्च किया था.

डिस्काउंट के अलावा 64 जीबी वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,900 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके अलावा इस पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इसमें ग्राहक हर iPhone XR को हर महीने 2118 की EMI पर खरीद सकते हैं.

128GB वेरिएंट और 256GB वेरिएंट भी सस्ते में…
iPhone XR के 128 जीबी वेरिएंट को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी असल कीमत 54,900 रुपये है. इसके अलावा इसके 256 जीबी स्टोरेज स्टोरेज पर भी सेल में 31,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी असल कीमत 91900 रुपये है, जिसे सेल में 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.