Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें श्मशान घाट पहुंचते ही आ गई ‘मुर्दे’ में ‘जान’.. लोग डरकर भागे...

श्मशान घाट पहुंचते ही आ गई ‘मुर्दे’ में ‘जान’.. लोग डरकर भागे !

0

ये दुनिया बहुत बड़ी है इसमें हर दिन कई तरह की खबरें पढ़ने और सुनने को मिलती है। आज हम आपको ऐसी ही एक अनोखी खबर के बारे में बताने जा रहे है। ओडिशा के गंजम जिले के एक छोटे से गांव में एक युवक की मौत हो गई थी। इसी लिए यहां के कुछ लोग ‘मुर्दे’ को जलाने के लिए श्मशान घाट ले गए, लेकिन वह अचानक जब अपना सिर हिलाने लगा तो अंतिम संस्कार के लिए आए लोग ही वहां से भाग खड़े हुए।

दरअसल में ये अजीबोगरीब घटना कपकहाला गांव घटी है। मीडिया के अनुसार, गांव के रहने वाले 55 वर्षीय सीमांच मलिक अपनी भेड़ और बकरियां लेकर जंगल में गए थे। शाम को उनकी भेड़-बकरियां तो घर लौट आईं, लेकिन वो नहीं लौटे। जब सुबह गांव के कुछ लोगों ने मलिक को बेजान स्थिति में देखा तो वो उन्हें उनके घर लेकर आ गए, जिसके बाद मलिक के परिवार वालों ने उन्हें मृत समझ लिया और अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए, लेकिन उनके वहां पहुंचते ही अचानक ‘मुर्दे’ में ‘जान’ आ गई। यह देखकर डर के मारे वहां से कुछ लोग भाग खड़े हुए।

हालांकि इसके बाद श्मशाम घाट में मौजूद कुछ लोगों ने मलिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। फिलहाल उनकी स्थिति अच्छी बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों के अनुसार, मलिक को तेज बुखार हुआ था, जिस कारण से वह बेहोश हो गए थे। उनकी पत्नी उन्हें जिंदा देख कर काफी खुश हैं। हालांकि उन्होंने अफसोस भी जताया है कि वो अपने पति को पहले अस्पताल क्यों नहीं ले गईं, खुद से ही मृत क्यों घोषित कर दिया।