Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें अब लड़कियों को नहीं पढ़ा सकेंगे 50 साल से कम उम्र के...

अब लड़कियों को नहीं पढ़ा सकेंगे 50 साल से कम उम्र के पुरुष शिक्षक

0

शिक्षा के क्षेत्र में समय-समय पर सरकार के द्वारा बदलाव किए जाते रहते हैं ताकि अच्छी शिक्षा के साथ सुरक्षा भी मुहैया कराई जा सकें। हाल ही में, राजस्थान की राज्य सरकार द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया हैं जिसके अनुसार अब 50 साल से कम उम्र के पुरुष शिक्षक लड़कियों को नहीं पढ़ा सकेंगे। इसकी जानकारी खुद राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा द्वारा दी गई है। सूत्रों के अनुसार हाल ही में कुछ पुरुष शिक्षकों द्वारा लड़कियों के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था, जिसके कारण ऐसा फैसला लिया गया है।

उन्होंने बताया है कि लड़कियों के सरकारी स्कूल में 50 साल से कम उम्र के पुरुष शिक्षा नहीं दे पढ़ाएंगे। बल्कि ऐसे में महिला टीचर इस जगहों को भरेंगी। राज्य सरकार के इस फैसले पर जब एक्सपर्ट्स की राय ली तो उन्होंने इसे बचकाना बताया है। बता दें अभी इस नियम को लागू नहीं किया गया है। शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने यह भी कहा कि यह फैसला तभी लागू किया जाएगा, जब हमारे पास पर्याप्त संख्या में महिला शिक्षक होंगी।