Home विदेश दयालु चोर ने महिला के माथे पर किया किस, कहा – नहीं...

दयालु चोर ने महिला के माथे पर किया किस, कहा – नहीं चाहिए आपके पैसे

0

आपने दुनिया में एक से बढ़कर एक चोर देखे होंगे, जो चोरी करने के लिए मारपीट या किसी की हत्या करने से भी गुरेज नहीं करते, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चोर के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में सुनने के बाद आप उसे दयालु चोर कहें तो गलत नहीं होगा। दरअसल, चोर ने महिला के माथे पर किस कर उससे पैसे लेने से मना कर दिया। यह घटना ब्राजील की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां बंदूकधारी दो चोर लूटने के इरादे से अचानक दवाई की दुकान में घुस गए और दुकान के कर्मचारी से पैसे की मांग की। इस दौरान दुकान में एक उम्रदराज महिला भी मौजूद थी। वह भी अपने पैसे निकाल कर एक चोर को देने लगी, लेकिन उसने महिला से पैसे लेने से मना कर दिया।  चोर ने महिला के माथे पर किस किया और कहा, ‘नहीं मैम, आप शांत रहिए, मुझे आपका पैसा नहीं चाहिए।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोर बाद में लगभग 71 हजार रुपये नकद और कुछ सामानों के साथ दुकान से फरार हो गए। इस अनोखी चोरी का वीडियो 17 अक्टूबर को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक दो लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।