Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें तलाकशुदा युवती से दुष्कर्म, पहले हिसार, फिर बीकानेर और फिर झुंझुनूं में...

तलाकशुदा युवती से दुष्कर्म, पहले हिसार, फिर बीकानेर और फिर झुंझुनूं में बेचा

0

 तलाकशुदा एक युवती ने एक व्यक्ति पर बार-बार दुष्कर्म करने और तीन बार बेचने के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने एसपी से मिलकर आपबीती बताई. इस पर मुकदमा दर्ज किया है. महिला थाना पुलिस के अनुसार परिवादिया ने एसपी काे बताया है कि पति से तलाक के बाद वह श्रीगंगानगर रहने लगी. तीन साल पहले वह किसी महिला के घर काम करने जाती थी.

वहीं पर आरोपी मुकेश का आना-जाना था. आरोपी मुकेश ने पीड़िता की लाचारी का फायदा उठाते हुए उससे कहा कि वह नाैकरी लगवा देगा. पीड़िता उसके साथ चली गई. आरोपी ने अपने घर ले जाकर नशीली चाय पिलाई जिससे वह बेहाेश हाे गई. जब हाेश आया ताे आरोपी ने पीड़िता से दुष्कर्म करते की वीडियाे दिखाकर डराया कि वह किसी काे इस बारे में ना बताए. इसके बाद आरोपी बार-बार उसे ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म करने लगा. पीड़िता युवती ने आरोप लगाए कि आरोपी ने उसे हिसार निवासी रमेशकुमार काे बेच दिया. पीड़िता काे हिसार रखा और दुष्कर्म करता रहा. बाद में मुकेश बीकानेर निवासी राजू काे बेच दिया और तीसरी बार उसे झुंझुनूं निवासी विक्रम नाम के आदमी काे बेच दिया.