Home जानिए ‘गुमराह’ फिल्म के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी से अनजान थीं सोनी राजदान, अनजाने...

‘गुमराह’ फिल्म के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी से अनजान थीं सोनी राजदान, अनजाने में पी ली थीं ढेरों सिगरेट

0

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का आज जन्मदिन है । इस मौके पर आलिया ने अपनी मां को विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है । इस फोटो में आलिया काफी छोटी दिख रही हैं । सोनी ने उन्हें अपनी गोद पर बैठाया हुआ है । फोटो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा- ‘सबसे प्रेरक, समझदार, सुंदर और स्पेशल आत्मा यहां मौजूद है। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं मां। मुझे बनाने और जैसे हो वैसे रहने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थ डे मां।’

आलिया और सोनी राजदान की इस तस्वीर पर कई सितारे भी कमेंट कर रहे हैं। पिछले दिनों सोनी राजदान ने बताया था कि एक फिल्म के दौरान उन्हें बहुत सिगरेट पीनी पड़ी थी । उस दौरान सोनी ये नहीं जानती थीं कि वो प्रेग्नेंट हैं। यह किस्सा 1993 में आई फिल्म ‘गुमराह’ के समय का है ।

ये फिल्म महेश भट्ट ने डायरेक्ट की थी । फिल्म में सोनी राजदान ने भी काम किया था । फिल्म के लीड रोल में श्रीदेवी और संजय दत्त थे । सोनी ने बताया था, ‘गुमराह मेरी पसंदीदा फिल्म में से एक है । इस रोल के लिए मेरी काफी सराहना हुई थी । श्रीदेवी के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा था। बहुत अच्छी यादें हैं ।’

‘उस वक्त मैं आलिया की मां बनने वाली थी और मुझे पता नहीं था कि मैं प्रेग्नेंट हूं। इस फिल्म के दौरान मुझे बहुत सिगरेट पीनी पड़ी थी ।’ बता दें कि ‘गुमराह’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी । सोनी राजदान ने महेश भट्ट के साथ लंबे अफेयर के बाद 20 अप्रैल, 1986 में शादी की थी।

सोनी राजदान की दूसरी बेटी का नाम शाहीन भट्ट है। सोनी राजदान आखिरी बार फिल्म ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ में नजर आई थीं । इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘राजी’ में सोनी ने आलिया भट्ट की मां का किरदार निभाया था। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी ।