Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़ : पत्थर से कुलचकर अज्ञात युवक की हत्या, पुलिस जांच में...

छत्तीसगढ़ : पत्थर से कुलचकर अज्ञात युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात अज्ञात व्यक्ति की एक्सप्रेस-वे के पास पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी देर रात की है। एक्सप्रेस-वे के नीचे कुछ लोग जुआ खेलते देखे गए थे। दीपावली पर्व पर जुआरियों की संख्या यहां बढ़ जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि जुआ खेलने के दौरान आपस में विवाद हुआ होगा और नशे की हालत में युवक के साथियों ने ही पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। बहरहाल, मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाने से पुलिस को कोई लीड नहीं मिल पायी है। संदेह के आधार पर आसपास के कुछ असामाजिक तत्वों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला जुआ खेलने के दौरान रुपये के लेनदेन के विवाद को लेकर हत्या होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से और आसपास के लोगों की मदद से मृतक की पहचान करने में जुटी है।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम का कहना है कि युवक की पहचान हो जाने से हत्या का कारण और आरोपियों तक पहुंच पाना आसान होगा।