Home खेल बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज में अपनी किस्मत चमका सकते हैं...

बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज में अपनी किस्मत चमका सकते हैं ये पांच खिलाड़ी

0

बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज का आगाज 3 नवंबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा । बता दें कि टीम इंडिया इस सीरीज में कई प्रयोग करना चाहेगी। दरअसल विराट की गैर मौजूदगी में इस सीरीज के लिए रोहित को कप्तानी सौंपी गई है साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

वांशिगटन सुंदर-

वाशिंगटन सुंदर भारतीय टी 20 टीम के अहम सद्स्य बनते जा रहे हैं वह लगातार सीरीज खेल रहे हैं । माना जा रहा है कि वह अगर निरंतर बढ़िया करते हैं तो अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप की टीम में भी उनकी जगह पक्की हो सकती है ।

शार्दुल ठाकुर-

शार्दुल ठाकुर की भारतीय टी 20 टीम में वापसी हुई है। शार्दुल ठाकुर के पास एक बार फिर बढ़िया मौका होगा जब वह शानदार प्रदर्शन करके टीम में जगह पक्की कर सकते हैं । आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर ने बढ़िया किया है।

शिवम दुबे –

शिवम दूबे एक ऑलराउंडर खिलाडी़ हैं जिन्हें पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। उनके पास भी बढ़िया मौका होगा जब वह अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत करें। शिवम दूूबे को हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

संजू सैमसन-

बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन को ऋषभ पंत के कवर के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि सैमसन बढ़िया प्रदर्शन करते हैं तो उनकी भी टीम इंडिया में जगह पक्की हो सकती है। वैसे भारतीय टीम को एक विकेटकीपर की आवश्यकता हो सकती है।

ख़लील अहमद-

खलील अहमद भी एक बढ़िया गेंदबाज़ हैं उन्होंने शुरुआत तो बढ़िया किया था पर उसके बाद अपने प्रदर्शन से इतना ध्यान नहीं खींचा है। इस खिलाड़ी के पास भी बढ़िया प्रदर्शन करने का मौका होगा।