Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें Twitter पर मां के लिए जीवनसाथी ढूंढ रही है ये बेटी, लिखी...

Twitter पर मां के लिए जीवनसाथी ढूंढ रही है ये बेटी, लिखी ऐसी बात की हो गई Troll

0

आस्था वर्मा एक ऐसी बेटी हैं, जो अपनी मां के लिए पति तलाश रही हैं। खास बात यह है कि वह अपने नए पापा ढूंढने के लिए किसी मैट्रिमोनियल साइट का नहीं बल्कि ट्विटर का सहारा ले रही हैं। आपको बता दें कि आस्था ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे मेरी मां के लिए 50 साल के एक हैंडसम आदमी की तलाश है।

इतना ही नहीं आस्था ने अपने नए पापा के लिए हैंडसम होने के अलावा कुछ और शर्तें भी रखी हैं। आस्था ने लिखा है कि वह शाकाहारी होना चाहिए, शराब न पीता हो और वेल इस्टैबलिश्ड भी हो।

आस्था का यह ट्वीट अब काफी वायरल हो गया है। लगभग सत्रह हजार लोगों ने इसे लाइक किया है और तकरीबन 4000 लोग इसे रीट्वीट भी कर चुके हैं। आस्था के इस ट्वीट पर लोग जमकर अपनी भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अब इस पर कुछ ट्विटर यूजर्स तो मीम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और सलमान खान जैसे नामी अविवाहित हस्तियों का नाम लेकर भी आस्था की पोस्ट पर मजे ले रहे हैं।

एक ओर जहां कुछ लोग आस्था के इस साहसिक कदम की सराहना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अपनी शादी की उम्र में वे अपनी मां की शादी करवाने चली हैं!