Home विदेश ऊंट का बता अपना मूत्र बेच रहा था यह शख्स, लोग दूध...

ऊंट का बता अपना मूत्र बेच रहा था यह शख्स, लोग दूध में मिलाकर पी रहे थे

0

दुनिया में लोग धार्मिक ग्रंथों में लिखी बातों पर आंखें बंद कर यकीन करते हैं. कई ऐसी चीजें होती हैं, जिसके पीछे कोई लॉजिक नहीं होता, फिर भी धर्म के नाम पर लोग उसे करते हैं. कई रोगों के इलाज को लेकर ऐसा ही एक उपाय है, ऊंट के मूत्र को दूध में मिलाने का. इसे सऊदी अरब में काफी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो लोगों की आस्था से खिलवाड़ करते हैं. ऐसा ही एक मामला सऊदी अरब से सामने आया था.

ऊंट का बताकर पिलाया अपना पेशा

मामला पिछले दिनों सामने आया, कई लोग इसे सोशल मीडिया पर हाल में शेयर कर रहे हैं. सऊदी अधिकारियों ने पारंपरिक ऊंट मूत्र पेय की बिक्री करने वाली एक दुकान को बंद कर दिया था. पता चला था कि दुकान मालिक अपने पेशाब से बोतलें भर रहा था. डेली मेल में छपी खबर के अनुसार, हेल्थ इंस्पेक्टरों ने दक्षिण-पश्चिमी सऊदी अरब के बंदरगाह शहर अल कुन्फुदाह में एक विक्रेता के यहां छापा मारकर 70 से अधिक बोतलों को जब्त किया था.

दूध में पेशाब मिलाकर पीते हैं लोग

उल्लेखनीय है कि ऊंट के मूत्र को दूध में मिलाकर पीने की सदियों से चली आ रही है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि इसके कई स्थ्य लाभ भी हैं.इन लोगों का कहना है कि ऊंट का पेशाब न सिर्फ स्वस्थ रहने में मदद करता है बल्कि इसे पीने से एचआईवी एड्स जैसी बीमारियों का भी इलाज किया जा सकता है. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों से ऊंट के पेशाब से दूर रहने को कहा है. उसके मुताबिक इससे कोई बीमारी ठीक नहीं होती, बल्कि उल्टा बीमारियां लगने का खतरा है.