Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 10 साल के स्‍टूडेंट को चेंबर में ले जाकर महिला टीचर ने...

10 साल के स्‍टूडेंट को चेंबर में ले जाकर महिला टीचर ने उतारे कपड़े, करने लगी संबंध बनाने की कोशिश और फिर…

0

गुरु का दर्जा भगवान से भी उपर बताया गया है। इसलिए क्‍योंकि भविष्‍य संवारने में गुरु ही सबसे बड़ा योगदान निभाता है। मां-बाप भी बच्‍चों को स्‍कूल गुरु के भरोसे पर ही भेजते हैं। लेकिन बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इस पवित्र रिश्‍ते को शर्मसार कर दिया। यहां के एक स्‍कूल में महिला टीचर ने क्‍लास रूम में ले जाकर नाबालिग छात्र के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। छठ वाले दिन पीड़ित छात्र के परिवारवालों को इस संबंध में जानकारी दी जिसके बाद परिवारवाले थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। उनके मुताबिक महिला टीचर ने अपनी हवस की आग बुझाने के लिए छात्र को शिकार बनाया। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश फिर जमकर की पिटाई

जानकारी के मुताबिक घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एक बड़े निजी स्कूल की है। परिजनों ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 10 साल के छात्र (5वीं का छात्र) को महिला टीचर जबरन अपने चेंबर में ले गई। चेंबर को अंदर से लॉक कर वो उसके साथ गंदी हरकत करने लगी। छात्र ने जब इसका विरोध किया तो टीचर ने बेरहमी से पीटा। पीड़ित छात्र के शरीर पर मारपीट के निशान मौजूद हैं।

घरवालों ने पूछा तो महिला टीचर ने दिखाया धौंस

घरवालों के मुताबिक उन्होंने जब टीचर से इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि मैं स्कूल डायरेक्टर की रिश्तेदार हूं और ज्यादा बहस की तो बच्चे का जीवन बर्बाद कर दूंगी। पुलिस के पास पीड़ित बच्चे का परिवार छठ के खरना के दिन शिकायत करने पहुंचा था। छठ पर्व के मद्देनजर स्कूल बंद था लिहाजा पुलिस ने छुट्टी के बाद स्कूल के खुलने का इंतजार किया। मामले की जानकारी ASP लॉ एंड ऑर्डर को भी दी गई। चार नवंबर को स्कूल खुलते ही पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। थाने से स्कूल मैनेजमेंट को नोटिस दे दिया गया है लेकिन आरोपी शिक्षिका के छुट्टी पर होने की वजह से जांच पूरी नहीं हो पाई है। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से जल्द से जल्द सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने का आदेश दिया है।

साल 2017 में भी सामने आया था ऐसा मामला, टीचर ने जबरन बनाए थे संबंध

साल 2017 में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। बक्‍सर जिले के डुमराव में एक सरकारी स्‍कूल की शिक्षिका पर आरोप लगा था कि वो एक नाबालिग छात्र से रोजाना शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहती थी। छात्र जब इसका विरोध करता तो उसकी जिंदगी बर्बाद कर देने और जान से मार देने की धमकी देती थी। और तो और वो छात्र और उसके घरवालों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती थी। रोज-रोज के इस दिमागी टॉचर्र से छात्र डिप्रेशन में जाने लगा था। हद तो उस वक्‍त पार हो गई जब शिक्षिका ने एक दिन जबरदस्‍ती उससे शारीरिक संबंध बनाने लगी। उसने छात्र के कपड़े तक उतार दिए और उसके अंगों से छेड़छाड़ शुरु कर दिया। उसके बाद छात्र रोते हुए घर पहुंचा और अपनी मां से मैडम के अश्‍लील करतूतों के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस ने महिला टीचर को गिरफ्तार किया था।