Home जानिए घूमने जाने से पहले इन बातों पर जरूर करें गौर, यात्रा का...

घूमने जाने से पहले इन बातों पर जरूर करें गौर, यात्रा का सुख हो जाएगा दोगुना

0

अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जा रहे हैं तो बिना सोच-समझे घुमक्कड़ी के लिए न निकलें। अक्सर युवा बिना पूर्व नियोजित प्लान के घूमने निकल जाते हैं और ऐसे में कई बार मुश्किल भी हो जाती है। अगर आप यात्रा के दौरान होने वाली मुश्किलों से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने ट्रिप की पूरी तैयारी करें। आइए जानते हैं घूमने के क्या है सही प्लानिंग…

सबसे पहले डेस्टिनेशन यानी वो ठिकाना जहां आप घूमने जा रहे हैं, उसका चयन करें। आप कितने दिनों के लिए घूमने जा रहे हैं इस बात को पहले से ही अपने जेहन में रखें। किसके साथ ट्रैवल करने जा रहे हैं और घूमने के साथ और क्या प्लान है? इस बात का खाका खींचें।इसके बाद इस बात पर विचार करें कि आपको कब घूमने निकलना है।

आप बस, ट्रेन, टैक्सी, फ्लाइट या फिर अपनी गाड़ी किससे घूमने जा रहे हैं, इस बात को अच्छी तरह तय करें। इसके बाद अपने बजट के हिसाब से जाने का साधन तय करें। आप जहां घूमने जा रहे हैं वहां के बारे में पहले से ही पूरी जानकारी जुटा लें।वहां खाना-पीने की चीजें और ठहरने की व्यवस्था की पूरी तैयारी पहले ही कर लें ताकि आखिरी वक्त पर दिक्कत न हो।

अपने साथ आपने जो पूरी योजना बनाई है उसका डॉक्टूमेंट्स जरूर रखें। अपना फोन, कैमरा और दूसरी जरूर चीजें घूमने निकलने से पहले अच्छी तरह से जांच लें। अगर आप अपने साथ कैश रख रहे हैं तो उसे अच्छी तरह से संभाल कर रखें।साथ ही अपना डेबिट और क्रेडिट कार्ड ले जाना न भूलें ताकि पैसों की जरूरत पड़ने पर परेशान न होना पड़े।

अगर आपके पास घूमने के लिए सिर्फ एक ही हफ्ते का वक्त है तो फटाफट अपना प्लान बनाएं। आप अकेले घूमने जा रहे हैं तो अपने साथ सभी जरूरत की चीजें रख लें और कुछ जरूरी दवाओं को भी साथ ले जाएं। जहां भी घूमने जाएं उस जगह का भरपूर आनंद लें और उस दौरान ऑफिस के काम से दूर रहें।

कई लोगों को आदत होती है कि छुट्टी के दिनों और ट्रैवलिंग के दौरान भी वह ऑफिस के कामों में जुटे रहते हैं, इससे परिवार के साथ बिताया वक्त यादगार नहीं रह पाता है। इसलिए अगर घूमने जा रहे हैं तो सभी चीजों को छोड़कर अपना मन सिर्फ ट्रैवल डेस्टिनेशन्स पर ही लगाएं।