Home जानिए जानिए अपने गुस्से पर कैसे करें कंट्रोल.

जानिए अपने गुस्से पर कैसे करें कंट्रोल.

0

1. परिवार के सदस्यों और दोस्तों अपने मन की बात करते रहें।

2. जब गुस्सा आए तो 100 तक गिनती गिनें और 10 बार गहरी सांस लें।

3. आस-पास किसी खूबसूरत जगह पर घूमने चले जाएं और तेज गति से टहलें।

4. नियमित रूप से योग करें।

5. मुंह पर ठंडे पानी से छींटें मारें और शीतल जल पीएं।

6. मन को शांति पहुंचाने वाला संगीत सुनें।

7. संतुलित आहार लें। शरीर में पोषक तत्वों की कमी से भी गुस्सा बढ़ता है।

8. एक साथ कई काम न करें। दिमाग को आराम दें। और शांति से एकाग्रचित्त होने का प्रयास करें।

9. इतने प्रयासों के बावजूद भी गुस्से पर नियंत्रण नहीं रहता है तो चिकित्सक से परमर्श लें। विटामिन बी3, बी2, थायरॉइड व खून की कमी की जांच कराएं।