Home जानिए Jio फ्री कॉल बंद होने के बाद, अब 425 दिनों वाले ऑफर...

Jio फ्री कॉल बंद होने के बाद, अब 425 दिनों वाले ऑफर ने उड़ाए सबके होश, मिलेगा सब कुछ मुफ्त…जानिए

0

जैसा की आप सबको पता ही होगा कि Jio ने फ्री कॉल देना अब बंद कर दिया लेकिन अब BSNL कंपनी ने एक ऐसा ऑफर पेश किया है जिसे देखकर सबके होश उड़ गए है।

आपको बतादे BSNL ने ग्राहकों के लिए 425 दिनों वाला ऑफर पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को मुफ्त कॉलिंग, मुफ्त इंटरनेट और मुफ्त एसएम्एस का लाभ मिलेगा. बीएसएनएल के इस ऑफर की वैधता 365 दिनों की है लेकिन ऑफर के तहत इसमें 60 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी दी जा रही है, यानि ग्राहकों को 365 की जगह पर 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी, जिसकी कीमत 1,699 रुपये रखी गई है।


BSNL के इस ऑफर में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी मुफ्त वॉयस कॉलिंग मिलेगी, इसके अलावा ग्राहकों को 3 जीबी मुफ्त डेटा प्रतिदिन का दिया जाएगा, साथ ही 100 SMS प्रतिदिन मुफ्त दिए जाएंगे. यह ऑफर 7 नवंबर 2019 से लेकर 30 नवंबर 2019 तक वैध है।