Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें अंबानी की पार्टी में ऐश्वर्या राय की इन तस्वीरों को देख बोले...

अंबानी की पार्टी में ऐश्वर्या राय की इन तस्वीरों को देख बोले यूजर- ‘क्या फिर से प्रेग्नेंट हैं’

0

ऐश्वर्या राय को हाल ही में मुकेश अंबानी की हाउस पार्टी में देखा गया था । यहां वो अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची थीं । दरअसल, अंबानी परिवार ने नयनतारा कोठारी के स्टार-स्टड बैश की मेजबानी अपने भव्य घर एंटीलिया में की थी। यहां ऐश्वर्या रेड कलर का अनारकली सूट पहनकर पहुंची थीं।

ऐश्वर्या राय की तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो प्रेग्नेंट हों। इस वजह से लोग तस्वीरों पर ही कमेंट कर पूछने लगे- ‘क्या ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं?’ यूजर्स ने कहा कि वो दुपट्टे से अपनी प्रेग्नेंसी छिपाने की कोशिश कर रही हैं । हालांकि इस खबर पर ऐश्वर्या या बच्चन परिवार की ओर से कोई बयान नहीं आया है ।

कुछ समय पहले ऐश्वर्या और अभिषेक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ऐश्वर्या बीच पर नजर आ रही थी । ये वीडियो गोवा का था, जहां ऐश और अभिषेक वेकेशन मना रहे थे । उस वीडियो से भी ऐश्वर्या के प्रेग्नेंट होने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया था ।

बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 में 20 अप्रैल को शादी की थी । शादी के 12 सालों बाद भी दोनों का प्यार कम नहीं हुआ है । बीच में दोनों के बीच तनाव की कई अफवाहें फैलीं, लेकिन ये सब आखिर झूठ साबित हुईं । ऐश्वर्या ने साल 2011 में बेटी आराध्या को जन्म दिया था ।

ऐश्वर्या की फिल्मों की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘फन्ने खां’ में नजर आई थीं । इसमें उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव ने काम किया था । उनकी अगली फिल्म ‘गुलाब जामुन’ है । इसमें ऐश के साथ उनके पति अभिषेक भी नजर आएंगे । इस फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप हैं ।