Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें तनाव दूर करने के लिए फौजी की पत्नी ने आधी रात में...

तनाव दूर करने के लिए फौजी की पत्नी ने आधी रात में पी ली शराब, नशा चढ़ते ही…

0

यूपी के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एक महिला ने तनाव दूर करने के लिए घर में रखी शराब पी ली। नशा चढ़ते ही वह घर से बाहर निकल आई और हंगामा करने लगी। परिजन उसे अस्पताल ले गए। नशा कम होने पर महिला शांत हुई। सुबह उसे अस्पताल से घर लाया गया।

घर में रखी थी शराब की बोतल

जानकारी के मुताबिक, शिकोहाबाद के कस्बा के मेलावाला बाग निवासी महिला का पति फौज में है। शनिवार रात खाना खाने के बाद परिवार के अन्य लोग घर के दूसरे कमरों में सोने चले गए थे। महिला को किसी बात को लेकर तनाव था, उसने घर में रखी शराब निकाली और एक के बाद एक कई पैग बनकर पी गई।

घर से बाहर आकर हंगामा करने लगी महिला

कुछ ही देर में महिला को नशे में धुत हो गई। नशा इस कदर चढ़ा कि महिला घर से बाहर निकल आई और हंगामा करने लगी। शोर शाराबा सुनकर मोहल्ले के लोग जा गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजन भी बाहर आ गए। उन्होंने महिला को काफी समझाया और शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह संभलने नहीं पा रही थी। परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। दवा का असर होने पर महिला का नशा कुछ कम हुआ और वह शांत हुई। सुबह परिजन उसे अस्पताल से घर ले आए।