Home जानिए ये हैं WWE की सबसे हॉट और ख़ूबसूरत महिला रेसलर…

ये हैं WWE की सबसे हॉट और ख़ूबसूरत महिला रेसलर…

0

WWE रेसलिंग

1. पैगी

रेसलिंग की सबसे अधिक मेहनताना पाने वाली खूबसूरत रेसलर पैगी ने WWE डिवा चैम्पियनशिप और NXT वूमेंस चैम्पियनशिप जीत इतिहास रच दिया।

2. ब्री बेला

बेला जुडवां बहनें – ब्री और निक्की, रेसलिंग की दुनिया की खूबसूरत डिवास हैं। इनमें से ब्री ने रिंग में कई खिताब जीतें हैं। अपनी बहन निक्की के साथ एक यूट्यूब चैनल और क्लोदिंग लाइन चला रहा है और रियलिटी शो ‘टोटल बेलाज’ में अभिनय कर रही है।

3. निक्की बेला

ब्री बेला की जुड़वां बहन निक्की बेला जो दो बार की डब्ल्यूडब्ल्यूई दिवाज़ चैंपियन है। उन्हें भी सालाना 310,000 डॉलर का वेतन मिला है।

4. शार्लेट फ्लेयर

शार्लेट फ्लेयर ने डिवास चैंपियनशिप के साथ-साथ स्मैकडाउन और रॉ विमेंस दोनों खिताब जीते हैं। वह सर्जरी के बाद रेसलिंग से दूरी बना ली।