Home जानिए ब्राजील के बिजनेसमैन को दे बैठी दिल, सात समंदर पार दुल्हन बनकर...

ब्राजील के बिजनेसमैन को दे बैठी दिल, सात समंदर पार दुल्हन बनकर जाएगी बिहार की ये बेटी…

0

बिहार की सिंगर देवी ने यह जानकारी सोशल मीडिया को दी है कि वह विदेशी युवक से शादी करने वाले हैं, जिनका नाम फैबीसीओ है. जो कि एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं. उनकी कंपनी जल्द हिंदुस्तान में भी बिजनेस शुरू करने वाली है, उन्होंने कहा कि मुझे वेस्टर्न कल्चर बहुत अच्छा लगता है. क्योंकि वहां एक दूसरे को जानने के बाद शादी करने को मिलता है.
इसके अलावा बातचीत के दौरान सिंगर देवी ने लालू यादव के बेटे तेज प्रताप का उदाहरण भी दिया कि- यदि ऐश्वर्या और तेजप्रताप शादी से पहले एक दूसरे को अच्छी तरह जान लेते तो शायद आज ऐसा कुछ नहीं होता. वह दोनों एक दूजे को नहीं समझ पाए जिसके बाद हालात और बिगड़ते चले गए. सिंगर देवी ने कहा- अब जिस इंसान के साथ पूरी जिंदगी बिताने वाली है उसको अच्छे से जान लेना चाहिए. इसके बाद उन्होंने बताया कि उनकी फैब से एक फंक्शन के दौरान मुलाकात हुई थी. हम दोनों पहले दोस्त बने. इसके बाद एक दूसरे को पसंद कर लिया दोनों ने मिलकर शादी करने का फैसला भी लिया.
देवी ने बताया कि छठ पूजा पर उनका नया गाना रिलीज होने वाला है. वह भी दूसरे गानों की तरह धूम मचा सकता है. इसके बाद देवी ने बिहार के लोगों से इस बात पर अपील की वह बुरे गानों से दूर रहें साथ ही अच्छे गीतों को सुने और उनको पसंद करें ताकि विश्व में भोजपुरी गानों का क्रेज चलता रहे.
बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्री हैं जिनका नाम विदेशी युवक के साथ जुड़ चुका है. इस लिस्ट में बिहार की जानी मानी भोजपुरी गायिका देवी का नाम भी शामिल है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड से विवाह रचाने वाली है.