Home जानिए किन्नर आया नेग मांगने, घर में अकेली दिखी औरत, कर गया ऐसा...

किन्नर आया नेग मांगने, घर में अकेली दिखी औरत, कर गया ऐसा कांड…

0

किन्नर को लेकर बात करे तो आपको ये बता दें कि अक्सर प्रसन्नता के मौके पर घरों में किन्नर नेग मांगने के लिए आते हैं। किन्तु मध्य प्रदेश के सिवनी के धार जिले में नेग मांगने आए एक किन्नर ने घर में औरत को अकेली देखकर जेवरों को लूटकर नौ दो ग्यारह हो गई।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये किन्नर असली नहीं बल्कि नकली किन्नर थी, जिसे महीने भर की कार्यविधि के पश्चात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक एएसपी गोपाल खांडेलकर के मुताबिक, पकड़ा गया लक्ष्मण नाथ बहुरूपिया बनकर वारदातों को अंजाम देने में काफी माहिर है।

उसके एक किन्नर का वेश बदला एवं अपने एक नाबालिग साथी संग मिलकर बबरिया रोड कोहका में लूट पात की। वे एक घर में नेग मांगने के बहाने घुसे एवं वहां एक औरत को अकेली देखकर उसके जेवरात लूट लिए तथा अपनी कार से वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। इन्हें सादलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।