Home जानिए अगर बैटरी जल्दी हो जाती है ख़त्म तो स्मार्टफोन में करें ये...

अगर बैटरी जल्दी हो जाती है ख़त्म तो स्मार्टफोन में करें ये 3 छोटा सेटिंग आप भी जानिए…

0

आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन हैं| जियो के सस्ते प्लान की वजह से सब अपने स्मार्टफोन में इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं| ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी जो सामने आती है वो है मोबाइल की बैटरी को लेकर| लगातार नेट चलाने की वजह से उनके फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है|

अगर आप भी इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो मैं आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आया हूं| इस टिप्स को जानने के बाद आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी ख़त्म नहीं होगी| आप अपने फ़ोन को लम्बे समय तक बिना चार्ज के इस्तेमाल कर पायेंगे| तो चलिए जानते हैं| 

ऐसे बढ़ाएं फ़ोन की बैटरी लाइफ: 

1> सबसे पहले टिप्स की बात करें तो आप अपने मोबाइल की ब्राइटनेस को ज्यादा नहीं रखें| स्मार्टफोन की बैटरी सबसे ज्यादा स्क्रीन की ब्राइटनेस ही ख़त्म कर देती है| आप अपने स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को ऑटोमोड में रख सकते हैं इससे इंडोर और आउटडोर में आपको ब्राइटनेस कम या ज्यादा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी|जब आप आउटडोर में इन्टरनेट का इस्तेमाल करेंगे तब स्क्रीन ब्राइटनेस अपने आप एडजस्ट हो जायेगी और आप इन्टरनेट चलाने का मज़ा ले पायेंगे| 2> दुसरे टिप्स की बात करें तो आप अपने स्मार्टफोन के मोबाइल डाटा को हमेशा चालू करके न रखें| ऐसे में आपके मोबाइल की बैटरी ख़त्म होती रहती है और आपको पता भी नहीं चलता| जब जरुरत हो आप मोबाइल डाटा चालू करें और जब आप इन्टरनेट चलाना बंद करें तो उसके के बाद तुरंत मोबाइल डाटा बंद कर दें| इसके साथ ही आप अपने मोबाइल के Wi-Fi और GPS वगैरह सब को बंद करके रखें| जरुरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करें| 3> तीसरे टिप्स की बात करें तो आप अपने स्मार्टफोन को एक रेगुलर पैटर्न पर चार्ज करें| फ़ोन की बैटरी जब तक 30% से नीचे न आयें तब तक चार्ज में न लगायें| अपने फ़ोन को 80 से 90 फीसदी तक ही चार्ज करें| फ़ोन चार्ज करने के लिए हमेशा मोबाइल के साथ आने वाले ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें| इससे आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ बेहतर बनी रहेगी|