Home जानिए अपने पर्स में भूलकर भी नहीं रखें ये 7 चीजें, होती है...

अपने पर्स में भूलकर भी नहीं रखें ये 7 चीजें, होती है धन हानि

0

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि पर्श में हमेशा धन भरा रहे। आमतौर पर व्यक्ति अपने पर्श में पैसों के अलावा और चीजें भी रखता है। लेकिन हो सकता है कि आपके पर्श में कुछ ऐसी चीजें भी हों जिनसे धन आपके पर्स से दूर रह रहा हो। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुछ चीजें पर्स में रखने से न सिर्फ आपको धन की हानि हो सकती है बल्कि आपकी सेहत पर भी उसका बुरा असर पड़ सकता है।

बेकार के कागजात 
 पर्स में पुराने पड़े कागजात को रखने से धन नहीं ठहरता और मां लक्ष्मी को भी ऐसा सामान नहीं भाता है। मां लक्ष्मी को साफ-सफाई पसंद है इसलिए पर्स में न रखें कोई भी बेकार के कागजात।

कटे-फटे नोट 
 फटे नोट आपके किसी भी काम में नहीं आएंगे तो बेहतर है कि आप इन्हें अपने पर्स से दूर रखें। यह आपके पर्स में नकारात्मकता बढ़ाते हैं।

ब्लेड-चाकू 
 ब्लेड-चाकू रखने से नकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही ये चीजें आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं।

मृत व्यक्ति की तस्वीर 
 पर्स में किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर रखना शुभ नहीं माना जाता है इसलिए इसे अपने पर्स से निकाल दें।

उधार के पर्चे 
 उधार के पर्चे गलती से भी अपने पर्स में न रखें । यह नकरात्मकता और पैसे की कमी को दर्शाता है।

देवी-देवताओं की तस्वीर 
 देवी-देवताओं की तस्वीर पर्स में नहीं रखनी चाहिए। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार आप भगवान के यंत्र को अपने पर्स में रख सकते हैं।

पुराने बिल 
 पुराने बिलों को अपने पर्स में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके पर्स में धन की समस्या हो सकती है।