Home जानिए कभी भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलता था ये क्रिकेटर, अब भैंस...

कभी भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलता था ये क्रिकेटर, अब भैंस चराकर कर रहा गुजारा

0

आज के समय में क्रिकेट हम सभी की जिन्दगी में बहुत ही महत्वपूर्ण अंग बन चुका है और कही न कही हम इसे खूब पसंद भी करते है, लेकिन पहले की बात इस खेल को लेकर लोगो के बीच में ज्यादा चर्चा नहीं था, लेकिन अब खेलने वाले लोग लाखो नही बल्कि करोडो रूपये में खेल रहे है। लेकिन आज हम आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएँगे जिनका नाम भालाजी डामोर है।

भालाजी एक दृष्टिहीन खिलाड़ी थे और उन्होंने भारत की तरफ से दृष्टिबाधित क्रिकेट मैच भी खेला और वो उस टूर्नामेंट के हीरो भी कहे गये थे। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ अठारह वर्ष थी लेकिन अब उनकी उम्र काफी बीत चुकी है उन्हें पहले लगता था उन्हें कोई सरकारी नौकरी तो मिल ही जायेगी लेकिन ऐसा नही हुआ।

आज की तारीख में वो मुश्किल से तीन हजार रूपये कमा पा रहे है। खबरों के अनुसार ऐसा है कि आज वो भैंस चराकर कर अपना गुजारा कर रहे है।