Home जानिए बालिका वधू की वो मासूम सी ”आनंदी” अब हो गई हैं कितनी...

बालिका वधू की वो मासूम सी ”आनंदी” अब हो गई हैं कितनी हॉट!

0

टेलीविजन का मशहूर शो बालिका वधू खत्म होने के बाद भी काफी चर्चा में रहा था। एक समय में रात आठ बजे लोगों के टेलीविजन पर कुछ और नहीं बल्कि बालिका वधू ही चलता था। सीरीयल की पूरी कास्ट काफी शानदार चुनी गई थी। ये सीरीयल भारत में प्रचलित बाल विवाह जैसी रूढ़िवादी प्रथा पर प्रहार करता था। इस सीरीयल में तीन पीढ़ियों को दिखाया गया था। पहली पीढ़ी में दो मासूम बच्चों की बाल विवाह जैसी कूप्रथा के चलते शादी कर दी जाती है। वो दो बच्चे आनंदी और जगिया होते हैं। शो में आनंदी का किरदार अविका गौर ने निभाया था।

अविका गौर को बचपन से ही एक्टिंग करना पसंद था इस लिए वह बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में काम करने लगी। कलर्स के बालिका वधू धारावाहिक को करने के बाद अविका गौर ने मशहूर सीरीयल ‘ससुराल सिमर का’ में रोली का किरदार 2017 तक निभाया था।

2017 के बाद से अविका गौर को किसी बड़े मंच पर नहीं देखा गया। न ही उन्होंने कोई बड़ा सीरीयल किया। मासूम सी दिखने वाली आनंदी अपनी बढ़ती उम्र के साथ काफी खूबसूरत होती जा रही है। वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है।

आप भी सोशल मीडिया पर उनको फॉलो करके उनकी हॉट और सेक्सी तस्वीरों को देख सकते हैं।

अविका गौर को 2013 में उय्यला जम्पला नाम के एक तेलुगू फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में काम करने का मौका मिला था।

इसी के साथ अविका गौर को आगे भी मुख्य किरदार में लिया जाने लगा। इन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ शुरुआत करने पर दूसरा दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है।