Home जानिए कचरा बीनकर गुजारा करती थीं मां, घर से भागकर उनकी बेटी ऐसे...

कचरा बीनकर गुजारा करती थीं मां, घर से भागकर उनकी बेटी ऐसे बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस…

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह एक बेहतरीन डांसर हैं और कैमरे को फेस करना उन्हें अच्छे से आता है। फिल्म ‘अग्निचक्र’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली राखी सावंत ने बॉलीवुड को कई हिट आइटम सॉंग्स दिए हैं। आज यानी 25 नवंबर को उनका जन्मदिन है।

R लगभग 22 साल से फिल्म बॉलीवुड में काम कर रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राखी का असली नाम नीरू भेड़ा है। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर राखी सावंत रख लिया। फिल्मों में काम पाना उनके लिए इतना आसान नहीं था। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने संघर्ष का खुलासा करते हुए कहा था, ‘मैं घर से भागकर यहां आई थी। मैंने सब अपने दम पर किया। मेरा नाम तब नीरू भेड़ा था। जब मैं ऑडिशन देने जाया करती थी तो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मुझे अपना टैलेंट दिखाने के लिए कहते थे।’

राखी ने आगे कहा- ‘मैं तब नहीं जानती थी कि वो किस टैलेंट को दिखाने की बात कर रहे हैं। मैं तस्वीरें लेकर उनके पास जाती तो वे दरवाजा बंद कर देते थे। मैं जैसे-तैसे वहां से बाहर निकलती थी। राखी ने बताया कि उन्होंने बहुत गरीबी के दिन देखे हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां अस्पताल में आया थीं और वहां कचरा-पट्टी उठाती थीं। हमारे यहां खाने की भी दिक्कत थी। हम लोग छोड़ा हुआ खाना ढूंढकर खाते थे।’