Home जानिए विदेशी कुत्ता समझ बना लिया पालतू, जब असलियत पता चली तो जान...

विदेशी कुत्ता समझ बना लिया पालतू, जब असलियत पता चली तो जान निकल गई…

0

लोग कुत्ता पालने के बहुत शौकीन होते है. आज कल तो लोग बिल्ली भी पालने लग गए है यहाँ तक की इतनी महंगी महंगी ब्रीड आने लगी है कुत्तो और बिल्लियों में, तब भी लोग पालते है. पर यहाँ कुछ ऐसा हुआ है कि एक शख्स ने कुत्ता समझ कर एक खतरनाक जानवर पाल लिया था.

दरअसल ये दिखता हुबहू कुत्ते की तरह ही था लेकिन जब सच्चाई आयी सामने तो पैरो तले ज़मीन खिसक गयी. आस पास जितने भी लोग खड़े थे सब रह गए हक्का बक्का.

जिला बलरामपूर के बन परिक्षेत्र के पास स्थित एक गांव में खेत में कुछ बच्चो को जानवर का एक बच्चा मिला जिसे वो लोग विदेशी कुत्ते का बच्चा समझ बैठे और उसे घर ले आये.

यह जानवर दिखने में थोड़ा अनोखा लग रहा था तो आस पास के लोग बार बार इस जानवर को देखने के लिए आते. कही से बात वन विभाग तक पहुंच गयी की एक अनोखा जानवर मिला है.

वन विभाग ने जैसे ही इस जानवर को देखा तो यह भालू का बच्चा निकला. यह सुनते ही सब लोग चौंक उठे और वन विभाग की टीम वो जानवर अपने साथ ले गयी.

वन विभाग टीम ने जब उसका चेकअप करवाया तो पता लगा की यह भालू का बच्चा चार पांच दिन का ही था.

फिर इस बच्चे को अस्पताल में ही रखा गया और थोड़ा बड़ा होने पर जंगल में छोड़ दिया गया.