Home अंतराष्ट्रीय OMG! दो कुत्तों की देखभाल के लिए मिलेंगे 29 लाख रुपये और...

OMG! दो कुत्तों की देखभाल के लिए मिलेंगे 29 लाख रुपये और आलीशान घर, जानिए क्यों और कहा…

0

लंदन के नाइट्सब्रिज में एक दंपति ने ऐसी नौकरी निकाली है, जिसे जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। दरअसल, दंपत्ति को एक ऐसा शख्स चाहिए, जो उनके दो कुत्तों की देखभाल कर सके। इसके बदले वो उस शख्स को सालाना 29 लाख रुपये सैलरी देने को तैयार हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंपति ने अपने घर में दो गोल्डन रिट्रीवर डॉग्स पाल रखे हैं और वो अपने काम के सिलसिले में ज्यादातर घर से बाहर ही रहते हैं। ऐसे में वो कुत्तों की अच्छी तरह देखभाल नहीं कर पाते, इसलिए वो एक शख्स को ढूंढ रहे हैं, जो यह काम कर सके।

मोटी सैलरी के अलावा दंपति उस शख्स को अपने छह मंजिला आलीशान घर में रहने के लिए जगह भी दे रहे हैं। दंपति ने ‘सिल्वर स्वान सर्च’ नाम की एक वेबसाइट पर इस नौकरी का इश्तेहार डाला है। इसमें उन्होंने यह भी बताया है कि उन्हें किस तरह का कैंडिडेट चाहिए। इस वेबसाइट पर जाकर आप नौकरी के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।

दंपति के मुताबिक, उन्हें ऐसा कैंडिडेट चाहिए, जो पहले भी कुत्तों की देखभाल कर चुका हो, उसे हाउसकीपिंग का अनुभव हो, खाना बनाना आता हो, फिट और एक्टिव हो और साथ ही साथ भरोसेमंद और मेहनती भी हो।

खास बात ये है कि इस नौकरी में शख्स को हफ्ते में सिर्फ पांच दिन ही यानी सोमवार से शुक्रवार तक काम करना होगा। इसके बदले उसे 30 से 32 हजार पाउंड्स यानी करीब 29 लाख रुपये सैलरी मिलेगी।