Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मैं आमने-सामने लड़ने वाला आदमी हूं, फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद...

मैं आमने-सामने लड़ने वाला आदमी हूं, फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद बोले उद्धव

0

महाराष्‍ट्र के नए मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज विधानसभा में बहुमत साबित कर लिया है. इसके लिए सदन का खास सत्र बुलाया गया था. विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता दिलीप वालसे-पाटिल प्रोटेम स्पीकर रहे.

फ्लोर टेस्ट में पास होने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने बाला साहेब के नाम पर शपथ ली. मैं आमने-सामने लड़ने वाला आदमी हूं. उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में सभी विधायकों का आभार व्यक्त किया.

169 विधायकों ने किया पक्ष में वोट

बता दें कि शिवसेना-NCP-कांग्रेस वाली ‘महा विकास अघाड़ी’ ने 170 विधायकों के समर्थन का दावा किया था. 169 विधायकों ने ठाकरे सरकार के पक्ष में वोट किया. 4 विधायकों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. वहीं बीजेपी ने सदन से वॉकआउट किया. ठाकरे ने गुरुवार को शिवाजी पार्क में पद की शपथ ली थी.

बीजेपी ने किया वॉकआउट

फ्लोर टेस्‍ट के विरोध में बीजेपी के सभी विधायक विधानसभा से बाहर आ गए और सदन का वॉकआउट किया. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “उद्धव ठाकरे ने गलत ढंग से शपथ ली. नियमों के खिलाफ विधानसभा सत्र बुलाया गया.”

“संविधान को ताक पर रख कर प्रोटेम स्पीकर को हटाया और दूसरा प्रोटेम स्पीकर रखा. सभागृह में मनमानी करने के लिए ये किया गया. शपथ के दौरान गलतियां हुई. अलग-अलग नेताओं के नाम लिए इसलिए ये शपथ अवैध है. वो भी गलत है.