Home जानिए फिल्मों में काम मिले या न मिले किसी से फिल्मों की भीख...

फिल्मों में काम मिले या न मिले किसी से फिल्मों की भीख नहीं माँगते ये 5 अभिनेता, पहली की दौलत जान कान सुन्न पड़ जायेंगे

0

फ़िल्म या चलचित्र में तस्वीरों को इस तरह एक के बाद एक प्रदर्शित किया जाता है जिससे गति का आभास होता है। फ़िल्में अकसर विडियो कैमरे से रिकार्ड करके बनाई जाती हैं, या फ़िर एनिमेशन विधियों या स्पैशल इफैक्ट्स का प्रयोग करके। आज ये मनोरंजन का महत्त्वपूर्ण साधन हैं लेकिन इनका प्रयोग कला-अभिव्यक्ति और शिक्षा के लिए भी होता है। भारत विश्व में सबसे अधिक फ़िल्में बनाता है। फ़िल्म उद्योग का मुख्य केन्द्र मुंबई है, जिसे अमरीका के फ़िल्मोत्पादन केन्द्र हॉलीवुड के नाम पर बॉलीवुड कहा जाता है। भारतीय फिल्मे विदेशो में भी देखी जाती है
5.तुषार कपूर:
दोस्तों दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर का कैरियर उनके पिता की तरह सफल नहीं रहा। लेकिन तुषार को फिल्म मिले या ना मिले लेकिन किसी से काम मांगने नहीं जाते थे। फिर भी उन्हें बड़ी बड़ी फिल्मों में काम मिल जाता है। खासकर उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्मों में काम मिलता है।
4.कुणाल खेमू:
दोस्तों कुणाल खेमू फिल्म सर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। आपको बता दें कि कुणाल खेमू ने राजा हिंदुस्तानी, जख्म, हम हैं राही प्यार के जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। कुणाल खेमू फिल्मों से ज्यादा अपने फैमिली और रिलेशन की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कुणाल अपने उसूलों के पक्के हैं। फिल्म मिले या ना मिले वह किसी से काम मांगने नहीं जाते हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि अगर वह किसी फिल्म के लायक है तो वह उन्हें जरूर मिलेगी।
3.अभिषेक बच्चन:
दोस्तों अभिषेक बच्चन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे हैं। अभिषेक बच्चन का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है। अभिषेक बच्चन को फिल्म मांगने पर आसानी से मिल सकती है। लेकिन वह ऐसा नहीं करते हैं। उन्हें सामने से फिल्म मिलती है। तो वह करते हैं। वरना वह मांगना पसंद नहीं करते हैं।
2.सनी देओल:
दोस्तों सनी देओल अपने एक्शन और डायलॉग डिलीवरी के बलबूते फिल्म जगत में खूब नाम कमा चुके हैं। इन्होंने दामिनी, इंतकाम, घायल, सलाखें और गदर जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। सनी देओल ने लोगों के दिलों में अपनी मेहनत से जगह बनाई है। आपको बता दें कि उनकी फिल्में सालों से फ्लॉप हो रही हैं। उनके पास काम की कोई कमी नहीं है। हालांकि फिर भी सनी देओल किसी से काम मांगने नहीं जाते हैं।
1.सैफ अली खान:
दोस्तों अपनी दमदार एक्टिंग और नवाबी अंदाज के लिए जाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को दर्शक पसंद करते हैं। सैफ अली खान को काम मिले या ना मिले लेकिन वह किसी से काम मांगने नहीं जाते हैं। उन्होंने अपनी बेटी सारा अली खान के लिए भी किसी से काम नहीं मांगा था। इसका खुलासा रोहित शेट्टी ने खुद द कपिल शर्मा शो में किया था। सैफ अली खान पटौदी परिवार के दसवें नवाब हैं। उन्हें विरासत में 5000 करोड़ की संपत्ति मिली है।