Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सुबह आंख खुलते ही दरवाजे पर दिखा कोबरा सांप, दहशत में पूरा...

सुबह आंख खुलते ही दरवाजे पर दिखा कोबरा सांप, दहशत में पूरा परिवार फिर से चला गया सोने…

0

सोचो अगर किसी के सामने आचनाक कोबरा सांप आ जाए तो उसका क्या हाल होगा। ऐसा ही एक मामला राजस्थान में सामने आया है। जहां एक परिवार के लोगों के उस समय अचानक होश उड़ गए। जब उनको अपने दरवाजे पर एक कोबरा सांप दिखा।

चाहकर भी कमरे में नहीं जा पाया सांप
दरअसल, ये हैरान कर देने वाला मामला कोटा शहर में रविवार की सुबह 6 बजे के आसपास का बताया जाता है। जहां सांप कमरे में घुस तो रहा था, लेकिन वह चाहकर भी अंदर नहीं जा पा रहा था। क्योंकि वो इतना मोटा था जिसकी वजह से वो बीच में ही गेट के नीचे फंस गया। वह आधा अंदर था और आधा बाहर था।

सांप को देखते ही वापस चले गए सोने
परिवार के लोगों ने जब सुबह कमरे का दरवाजा खोला तो उनको एक सांप दिखाई दिया। वह डर के चलते फिर से वापस अपने बिस्तरों में चले गए। इसके बाद उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों को सूचित किया तो वहां लोगों की भीड़ लग गई। कुछ देर बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और सांप को पकड़ने वाले को बुलाकर उसको पकड़वाया गया। तब जाकर लोगों की जान में जान आई