Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बिहार में शराबबंदी फेल, फौजी की ड्रेस पहन पटना में करता था...

बिहार में शराबबंदी फेल, फौजी की ड्रेस पहन पटना में करता था शराब सप्लाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0

कोतवाली पुलिस ने स्टेशन गाेलंबर के पास शराब तस्कर पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके बैग से 90 बोतल शराब बरामद की। शुरू में पुलिस चकमा खा गई क्योंकि वह फौजी की ड्रेस में था। लेकिन शक होने पर बैग को खोला तो कुरियर की तरह शराब की बोतलें पैक की हुई थीं।

पूछताछ में अगमकुआं के भूतनाथ रोड में रहकर शराब का धंधा करने वाले पप्पू ने बताया कि वह रांची से ट्रेन से शराब लेकर आया था। उसे ग्राहकों को सप्लाई करनी थी। कोतवाली थानेदार रामशंकर सिंह ने बताया कि पप्पू का नेटवर्क लंबा है। पुलिस उसे खंगालने में जुटी है। वहीं इसी थाने की पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे मो. शमशाद और देव कुमार को धर दबोचा। शमशाद कोतवाली थाने के कबाड़ी मार्केट में फर्नीचर का दुकान चलाता है, जबकि देव सारण के दरियापुर का है। उधर पुलिस ने शराब मामले में फरार चल रहे फुलवारीशरीफ के मुकुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कंकड़बाग में 66 लीटर शराब के साथ 2 गिरफ्तार : कंकड़बाग की इंदिरानगर कॉलोनी में शनिवार की रात पुलिस ने एक खटाल में छापेमारी कर 66 लीटर शराब बरामद की। शराब बेचने के आरोप में मुकेश और मनोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। खटाल की आड़ में शराब का धंधा काफी दिनों से किया जा रहा था। शनिवार शाम पुलिस ने तलाशी ली तो भूसे के ढेर के अंदर एक बोरे में 66 लीटर देसी शराब मिली।