Home अंतराष्ट्रीय ट्रंप के तीसरी पत्नी मेलेनिया बेटे से उम्र में 8 साल छोटी...

ट्रंप के तीसरी पत्नी मेलेनिया बेटे से उम्र में 8 साल छोटी हैं…और

0

इन दिनों मेलेनिया ट्रंप की लाइफ पर लिखी गई किताब फ्री मेलेनिया की काफी चर्चा हो रही है। इस कितान को सीएनएन की रिपोर्टर कैट ब्रेनेट ने लिखा है। किताब में मेलेनिया और डोनाल्ड ट्रंप के निजी रिश्तों पर भी कई खुलासे किए गए हैं। लेखिका ने लिखा है कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ मेलेनिया खुश नहीं हैं। शायद यही वजह है कि दोनों एक साथ सोते भी नहीं हैं।

किताब में दावा किया गया है कि व्हाइट हाउस में पति-पत्नी के अलग-अलग कमरे हैं। मेलेनिया के पास तीसरी मंजिल पर अपना दो कमरों का लंबा-चौड़ा सूइट है। ये व्हाइट हाउस में मेलेनिया का ऐसा हिस्सा है, जो केवल उनका प्राइवेट है। बात दें कि मेलेनिया को अमेरिका की सबसे मजबूत लेडी के तौर पर जाना जाता है लेकिन बात अगर डोनाल्ड के साथ रिश्तों की करें, तो मेलेनिया ने कई मौके पर पब्लिकली जाहिर कर दिया कि वो ट्रंप से किसी बात पर नाराज ही है।

अमेरिका में सनसनी फैला दी है। किताब में दावा किया गया है कि हसबैंड और वाइफ के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों अलग-अलग कमरों में सोते हैं। दरअसल, सीएनएन की रिपोर्टर कैट ब्रेनेट की गिनती उन पत्रकारों में होती है, जो अमेरिका में काफी मजबूत स्थान पर हैं। वो कई बार व्हाइट हाउस भी जा चुकी हैं। ऐसे में उनकी बताई बातें पुख्ता नजर आ रही हैं।