Home खेल Ind vs WI: महा रिकॉर्ड बनाने से एक कदम दूर है रोहित...

Ind vs WI: महा रिकॉर्ड बनाने से एक कदम दूर है रोहित शर्मा, बनेंगे ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी

0

लगातार अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी क्रिकेटर प्रेमियों का दिल जीत रहे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने में लगे हुए है। अब रोहित शर्मा एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से मात्र एक कदम दूर है। इस बार एक छक्का लगाते ही रोहित शर्मा शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल के साथ एक खास क्लब में शामिल हो जायेंगे।

फिलहाल रोहित के खाते में 399 इंटरनेशनल छक्के हैं और एक छक्का और लगाते ही वो पहले भारतीय और ओवरऑल तीसरे ऐसे बल्लेबाज हो जाएंगे जो 400 सिक्स के क्लब में शामिल हो। शुक्रवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज में यह उपलब्धि हासिल करने का रोहित शर्मा के पास अच्छा मौका है।

रोहित ने टेस्ट में 52, वनडे इंटरनेशनल में 232 और टी20 इंटरनेशनल में 115 छक्के लगाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित चौथे नंबर पर हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में रोहित के नाम सबसे ज्यादा छक्के दर्ज हैं।

रोहित से पहले क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी ऐसा कर चुके हैं। शाहिद अफरीदी के खाते में 476 और क्रिस गेल के खाते में 534 छक्के दर्ज हैं। वहीँ भारत की बात करें तो रोहित के बाद दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिनके खाते में 359 छक्के हैं। रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जैसे ही पहला छक्का लगाएंगे, वो 400 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है और इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है।