Home जानिए पानीपत ने पहले दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, टूटे 2019 की 12...

पानीपत ने पहले दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, टूटे 2019 की 12 फिल्मों के रिकॉर्ड…

0

कृति सैनन और संजय दत्त स्टारर फ़िल्म पानीपत सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है l इस फ़िल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है l जब से इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, तभी से इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों इंतजार कर रहे थे l फिल्म के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भरी भीड़ जुट रही है l यह फ़िल्म दर्शकों को पसंद भी आ रही हैं l

आप लोगों को बतादे की फ़िल्म एक्सपर्ट और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इसे 5 में से 3.5 स्टार दिया है और संजय दत्त के किरदार को जबरदस्त बताया है l तो वही नवभारत टाइम्स और टाइम्स ऑफ इंडिया ने इसे 3.5 स्टार जबकि दैनिक जागरण ने 4 स्टार दिया है l इस फ़िल्म के वॉर सीन को जबरदस्त बताया जा रहा है l इस फिल्म को पहले ही दिन मॉर्निंग शो में 50 से 55 प्रतिशत की ऑक्युपेंसी देखने को मिली है l .

बात करें फिल्म की पहले दिन की कमाई के बारे में तो यह फिल्म पहले दिन वेबसाइट के मुताबिक 12 करोड़ रुपए की रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग कर पाई है l जिससे इस फिल्म ने इस साल की ‘बाला’ (10.15 करोड़), ‘ड्रीम गर्ल’ (10.05 करोड़), ‘छिछोरे’ (7.32 करोड़), ‘सुपर 30’ (11.83 करोड़), ‘आर्टिकल 15’ (5.02 करोड़), ‘दे दे प्यार दे’ (9.11 करोड़), ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ (6 करोड़), ‘बदला’ (5.04 करोड़), ‘लुका छुपी’ (8.01 करोड़), ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ (8.75 करोड़) और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (8.20 करोड़) और पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई ‘मरजावां’ (7.03 करोड़) की रिकॉर्ड को तोड़ दिया है l .