Home खेल टी-20 इतिहास के पांच सबसे सफल विकेटकीपर, क्या आज पीछे छूट जाएंगे...

टी-20 इतिहास के पांच सबसे सफल विकेटकीपर, क्या आज पीछे छूट जाएंगे माही?

0

कैरेबियाई विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन हैदराबाद में आज शाम होने वाले पहले टी-20 मैच में एक शिकार कर माही को पीछे छोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी और रामदीन संयुक्त रूप से सबसे सफल विकेटकीपर है। धोनी ने विंडीज के खिलाफ हुए 7 टी-20 मैचों में कुल 5 शिकार किए हैं। उन्होंने इस दौरान 3 कैच लपके और 2 बल्लेबाजों को स्टम्पिंग के रूप में आउट किया है। वेस्टइंडीज के अनुभवी विकेटकीपर रामदीन ने भी भारत के खिलाफ 7 टी-20 मैचों में हिस्सा लिया और 5 शिकार किए हैं, उन्होंने पांचों शिकार कैच के रूप में किए। 

रामदीन का रिकॉर्ड
रामदीन अभी तक 70 इंटनरेशनल टी-20 मैचों में कुल 63 शिकार (43 कैच और 20 स्टम्पिंग) कर चुके हैं। उन्होंने 74 टेस्ट मैचों में 217 शिकार (205 कैच और 12 स्टम्पिंग) किए हैं। वे 139 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 188 बार (181 कैच और 7 स्टम्पिंग) बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं, उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 283 मैचों में 5153 रन भी दर्ज हैं।

भारत-वेस्टइंडीज टी-20 मैच के सफल विकेटकीपर
5 शिकार महेंद्र सिंह धोनी- 7 मैच (3 कैच, 2 स्टम्पिंग)
5 शिकार दिनेश रामदीन- 7 मैच (5 कैच)
3 शिकार आंद्रे फ्लेचर- 4 मैच (3 कैच)
3 शिकार दिनेश कार्तिक- 4 मैच (3 कैच)
3 शिकार ऋषभ पंत- 7 मैच (3 कैच)