Home जानिए रानू मंडल के वीडियो के बाद, बेहद क्यूट तरीके से गाना गा...

रानू मंडल के वीडियो के बाद, बेहद क्यूट तरीके से गाना गा रही इस बच्ची का वीडियो वायरल…

0

हाल ही में रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल के वीडियो ने उन्हें स्टार बना दिया है। इस बीच एक बच्ची का गाना गाने का वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्ची बेहद क्यूट तरीके से गाना गा रही है।

बता दें कि इस बच्ची की उम्र अभी सिर्फ 2 साल है। लता मंगेशकर का हिट गाना ‘आ लग जा लगे, फिर ये हसीं रात हो न हो’ गाते हुए बच्ची का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोग बच्ची की आवाज़ और उसकी क्यूटनेस की तारीफ़ करने लगे। कोई इस छोटी सी बच्ची की आवाज़ को गॉड गिफ्ट बता रहा है तो कोई उसकी आवाज़ सुनकर गले लगाना चाह रहा है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। लोग बच्ची को छोटी लता जी बता रहे हैं। लोग हैरत में हैं कि इतनी छोटी सी बच्ची इतना सुर में कैसे गा सकती है। सिर्फ यही वीडियो नहीं बल्कि कई और वीडियो हैं जिसमें बच्ची गाना गाते हुए दिख रही है।

ये वीडियो बच्ची की मां डालती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बच्ची के नाम पर ही अकाउंट बना रखा है। वह लिखती हैं कि जब बच्ची का मूड होता है तब ही वह इतना बेहतरीन गाना जाती हैं।