Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें एक कबूतर पकड़ो, एक हजार रुपये ले जाओ, कबूतरों से परेशान होकर...

एक कबूतर पकड़ो, एक हजार रुपये ले जाओ, कबूतरों से परेशान होकर प्रशासन ने दिया ऑफर…

0

एक कबूतर पकड़ो, एक हजार रुपये का इनाम पाओ। यह ऑफर किसी किसान या शिकारी ने नहीं दिया है, बल्कि गुजरात के वडोदरा में 160 करोड़ की लागत से बन रहे हवाई अड्डा प्राधिकरण ने दिया है। हवाई अड्डे की इमारत में 25 मीटर की ऊंचाई पर 16 कूबतरों ने अपना घोसला बनाया है। हवाई अड्डा प्राधिकरण इससे परेशान है। कबूतर स्वच्छता और सुरक्षा दोनों ही लिहाज से प्राधिकरण के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। इसलिए हवाई अड्डा प्राधिकरण की तरफ से नागरिकों को कबूतर पकड़ने की अपील की गई है। हवाई अड्डे के निदेशक चरण सिंह का कहना है कि हम कबूतर को मारने में विश्वास नहीं रखते हैं, इसलिए उचित समाधान के विकल्प की तलाश की जा रही है। 

कबूतर की बीट से फैलती है यह बीमारी
गौरतलब है कि दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक महिला की मौत कबूतर की बीट से होने वाली बीमारी की वजह से हो गई थी। एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि कबूतर की बीट से एक्यूट हाइपर सेंसिटिविटी न्यूमोनाइटिस नाम की जानलेवा बीमारी फैलती है। दिल्ली के अस्पतालों में इस बीमारी से ग्रसित 300 मरीज भर्ती हैं।