Home जानिए फोन की बैटरी से परेशान हैं और पावर बैंक खरीदने की सोच...

फोन की बैटरी से परेशान हैं और पावर बैंक खरीदने की सोच रहे हैं तो ध्यान में रखें ये टिप्स…

0

समय के साथ एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन्स आज बाजार में हैं। सबमें फीचर्स की भरमार है। लेकिन, एक मुद्दा ऐसा है जो आज भी लोगों को परेशान कर रहा है और वह है फोन की बैटरी। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी फोन की बैटरी एक दिन से ज्यादा चल जाए। इस समस्या का उपाय बना है पावर बैंक। यह एक ऐसी डिवाइस है जिसे पहले चार्ज करने के बाद हम अपना मोबाइल और टेबलेट चार्ज कर सकते हैं। सफर के दौरान तो पावर बैंक बहुत ही काम आता है। लेकिन, पावर बैंक कौन सा लें यह भी बड़ा सवाल है। आज हम आपको बताएंगे कि पावर बैंक लेने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

पावर बैंक की कितनी है पावर सबसे पहले तो आप यह देख लें कि जो पावर बैंक आप लेने जा रहे हैं उसकी क्षमता आपके मोबाइल की बैटरी की क्षमता से कम से कम दो से तीन गुना ज्यादा हो। ज्यादातर स्मार्टफोन आजकर 3500 से 4000 एमएएच की बैटरी कैपेसिटी के आ रहे हैं। ऐसे में आपका पावर बैंक कम से कम 10 हजार एमएएच का होना चाहिए। ऐसा होने पर आप फोन को दो से तीन बार चार्ज कर पाएंगे।

आउटपुट वोल्टेज है बहुत जरूरी इस बात का भी ध्यान रखें कि पावर बैंक का आउटपुट वोल्टेज आपके फोन के बराबर या उससे ज्यादा हो। ऐसा न होने पर पावर बैंक आपके फोन को काफी धीमी गति से चार्ज करेगा।

ज्यादा चार्जिंग पोर्ट वाला बेहतर आज कल बाजार में ऐसे पावर बैंक उपलब्ध हैं जिनमें दो या तीन चार्जिंग पोर्ट दिए होते हैं। तो पावर बैंक ऐसा खरीदें जिसमें एक से ज्यादा चार्जिंग पोर्ट हों। ऐसे में आप कई डिवाइस एक साथ चार्ज कर पाएंगे, जिससे आपका समय भी बचेगा और आपके डिवाइस में बैटरी भी बनी रहेगी।

देखें कितना फास्ट है पावर बैंक आपका पावर बैंक कितना बढ़िया है और कितने अच्छे से आपके फोन को चार्ज करता है, इसका पता लगाने के लिए आप एक माइक्रो यूएसबी चार्जिंग किट खरीद सकते हैं जो आपके मोबाइल या पावर बैंक के बीच कनेक्ट हो जाता है। इससे आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका फोन जल्दी चार्ज होगा या नहीं।