Home जानिए कम हो रही है आपके कम्प्यूटर की स्पीड तो अपनाएं ये तरीके…

कम हो रही है आपके कम्प्यूटर की स्पीड तो अपनाएं ये तरीके…

0

आप अपने पीसी (पर्सनल कम्प्यूटर) या डेस्कटॉप पर घंटों समय बीताते हैं लेकिन पीसी की देखभाल को लेकर लापरवाह हैं। तो सावधान हो जाइए आपकी ये लापरवाही आपके पीसी की सेहत पर भारी पड़ सकती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपने पीसी को एकदम फिट रख सकते हैं।

वेंटिलेशन का रखें ध्यान लैपटॉप के लिए तो कूलिंग पैड जैसे कई और दूसरे तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने पीसी को गर्म होने से रोक सकते हैं। परंतु अपने पीसी के बारे में आप बिल्कुल ध्यान नहीं रखते हैं।

सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें कि जहां आपका पीसी रखा है। क्या वहां हवा आ-जा सकती है? दरअसल लगातार चलते रहने से पीसी गर्म होता है और वो ऐसी जगह होना चाहिए जहां वेंटिलेशन की पूरी व्यवस्था हो। इसके अलावा आपको अपने पीसी के कूलिंग फैन को भी लगातार चैक करते रहना चाहिए।फैन खराब होने का सीधा असर पीसी पर पड़ता है।

यूपीएस का करें इस्तेमाल अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहां बिजली की समस्या ज्यादा है। तो आपको पीसी के साथ यूपीएस का इस्तेमाल करना चाहिए। ये आपके पीसी को अचानक होने वाले शट डाउन से बचाती है।

इसके अलावा हम ध्यान नहीं देते कि यूपीएस पुराना होने पर बैकअप देना कम कर देता है। इसका सीधा असर हमारे पीसी पर पड़ता है। इसलिए ध्यान रखें कि आपका यूपीएस सही काम कर रहा है या नहीं।

समय से करें साफ-सफाई अगर आप अपने पीसी की रेगुलर क्लीनिंग नहीं करते तो धूल आपके कम्प्यूटर को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए एक समय अंतराल के बाद अपने पीसी को साफ रखें और सीपीयू के कवर को हटाककर अंदर तक सफाई करें। इससे पीसी सुरक्षित रहेगा।

सीधे बंद करने की जगह शटडाउन करें जल्दी जल्दी में कई बार यूजर पीसी को प्रॉपर शट डाउन नहीं करते हैं। वे सीधे ही पॉवर प्लग से अपना कम्प्यूटर बंद करते हैं। अचानक शटडाउन करने से सीधा असर पीसी के अंदरूनी पार्ट्स पर पड़ता है। जो ओएस करप्ट होने और हार्ड ड्राइव करप्ट होने जैसी समस्या पैदा कर देता है। इसलिए अपने पीसी को सही तरीके से बंद करें।

सही एंटी वॉयरस का करें इस्तेमाल पीसी चलाते वक्त ध्यान रखें कि आपका एंटी वॉयरस अपडेटेड है कि नहीं। एंटी वायरस के अपडेट न होने के कारण ये वायरस अटैक की चपेट में आ सकता है। इसलिए अपने एंटी वायरस को अपडेटिड रखें।

यूएसबी का इस्तेमाल ध्यान से करें अपने पीसी या लैपटॉप में हर यूएसबी को अटैच करने से बचें। खासतौर पर साइबर कैफे पर इस्तेमाल की जाने वाली पेन ड्राइव में वॉयरस होने की प्रबलता ज्यादा रहती है जो आपके कम्प्यूटर की फाइल्स करप्ट कर सकता है।