Home जानिए क्रिकेट से बेशुमार प्यार और दौलत कमा गए यह, टॉप-5 खिलाडी, इस...

क्रिकेट से बेशुमार प्यार और दौलत कमा गए यह, टॉप-5 खिलाडी, इस पर तो पूरा क्रिकेट जगत रोया था ?

0

आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट बताएँगे जिन्होंने क्रिकेट से जबरदस्त पहचान बनाने के साथ भरपूर पैसा कमाया, देखे लिस्ट ?

क्रिकेट में बेशुमार पैसा और शोहरत कमाने के लिए जमकर मेहनत करनी पड़ती हैं, क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हर छोटी बड़ी लीग में खेलने से ही क्रिकेटरों को अंधाधुन पैसा मिलता हैं उनपर जमकर बरसात होती हैं तो आज हम आपको टॉप-5 अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट बताएँगे ?

* महेंद्र सिंह धोनी :- धोनी का सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में नंबर वन पर नाम हैं जिनकी नेट वर्थ 103 मिलियन डॉलर हैं, धोनी ने कप्तानी के रूप में भारत को 2007 का वर्ल्डकप, 2011 का वनडे वर्ल्डकप और 2013 में चैम्पियन ट्रॉफी जितवायी।

* विराट कोहली : दुनिया के नंबर वन वनडे और टेस्ट रैंकिंग के बल्लेबाजी और भारतीय कप्तान विराट कोहली कमाई के मामले में दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर रहे जिन्होंने साल 2018 में तो कई रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचा जबकि 2018 में तो सबसे ज्यादा क्रिकेट दुनिया से 160 करोड़ रुपए की कमाई करी।

* युवराज सिंह :- भारत को 2011 वर्ल्डकप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज की नेट वर्थ 40 मिलियन डॉलर है, यह सबसे अमीर क्रिकेटरो में नंबर तीन पर मौजूद हैं।

* वीरेंद्र सहवाग :- सहवाग जिन्होंने टेस्ट में 2 तीसरे शतक जबकि वनडे में एक दोहरा शतक जड़ा वे सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में नंबर 4 पर आते हैं जिनकी नेट वर्थ 40 मिलियन डॉलर हैं, इन्होने भारत के लिए टेस्ट में 8586 रन 104 टेस्ट में बनाये जबकि 251 वनडे में 8273 रन ठोंके।

* शेन वाटसन :- शेन वाटसन क्रिकेट दुनिया से कमाई करने के मामले में नंबर पांचवे स्थान पर आते हैं जिनकी नेट वर्थ 35 मिलियन डॉलर हैं।