Home अंतराष्ट्रीय सुन नहीं सकती थी बच्ची, कान में मशीन लगाकर जैसे ही पहली...

सुन नहीं सकती थी बच्ची, कान में मशीन लगाकर जैसे ही पहली बार मां की आवाज सुनी तो…

0

 सोशल मीडिया पर इनदिनों दिल को छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पहली बार मां की आवाज सुनने पर बच्ची खुशी से खिलखिलाने लग पड़ती है। यह मामला इंग्लैंड के यॉर्कशायर शहर का है।

दरअसल 4 महीने की जॉर्जिया जन्म से ही कान में परेशानी थी और सुन नहीं सकती थी, जैसे ही उसको सुनने की मशीन लगाई गई और पहली बार मां की आवाज सुनी तो वह खिलखिला कर हंसने लग पड़ती है। बच्ची के पिता पॉल एडिसन ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, जब सुबह-सुबह हमारी बेटी के कान की नई मशीन चालू की गई। ट्विटर पर इस वीडियो के अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 50 हजार से ज्यादा लाइक्स और 6 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।