Home जानिए BSNL 4G हुआ लॉन्च, ₹96 और ₹236 में मिलेगा 10GB इंटरनेट प्रतिदिन…

BSNL 4G हुआ लॉन्च, ₹96 और ₹236 में मिलेगा 10GB इंटरनेट प्रतिदिन…

0

भारत संचार निगम लिमिटेड ने कोलकाता में अपने 4G सेवा को शुरू कर दिया है। कोलकाता में बड़ाबाजार और हुगली समेत कई इलाकों में यह सर्विस शुरू की गई है। अगर आप इन इलाकों में रहते हैं तो अपने 3G सिम को 4G में अपग्रेड करके इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

अभी तक BSNL ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन 2020 के मार्च महीने में कोलकाता के सभी इलाकों में 4G सर्विस मिलने लगेगी। फिलहाल केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे शहरों में 4G की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।

BSNL ने 4G की टेस्टिंग के दौरान 2 प्लान लॉन्च किए हैं जो ₹96 और ₹236 के हैं। ₹96 में 10GB प्रतिदिन इंटरनेट 28 दिनों के लिए और ₹236 में 10GB प्रतिदिन इंटरनेट 84 दिनों के लिए दिया जा रहा है।