Home जानिए जानिए उन फ़ोन्स के बारे में जो पिक्चर क्वालिटी में दे रहे...

जानिए उन फ़ोन्स के बारे में जो पिक्चर क्वालिटी में दे रहे हैं DSLR कैमरे को मात….

0

वर्तमान समय में इंसान की जिंदगी को टेक्नोलॉजी ने पूरा बदल कर रख दिया है ऐसी ऐसी टेक्नोलॉजी आ चुकी है जिससे कि मानव का काम आसान हो गया है मोबाइल फोंस में भी अब नई टेक्नोलॉजी आ गई है वर्तमान में वह फोन चलन में है जिनमें पिक्चर क्वालिटी अच्छी हो आपको बताते हैं कौन से वह फोन है जो पिक्चर क्वालिटी में डीएसएलआर को भी मात दे रहे हैं।

1.ओप्पो रेनो- ओप्पो रेनू में जबरदस्त कैमरा दिया गया है इस फोन की पिक्चर क्वालिटी बहुत बढ़िया है इससे खींची गई फोटो किसी कैमरे से कम नहीं है इसका 10x ऑप्टिकल जूम कैमरा कमाल का है इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

2. सैमसंग गैलेक्सी s10 प्लस-कैमरे के मामले में सैमसंग के इस फोन का कोई मुकाबला नही है इस फ़ोन में जबरदस्त कैमरा सेटअप दिया गया है जिससे पिक्चर क्वालिटी शानदार है।

3.गूगल पिक्सल-गूगल पिक्सल सीरीज के सभी फ़ोन कैमरे के मामले में दूसरे फ़ोन्स से बहुत आगे है गूगल पिक्सल फ़ोन में फोटोज बहुत बढ़िया क्वालिटी में क्लिक की जा सकती है आप वाकई कह सकते हैं कि यह DSLR को भी मात दे सकता है।