Home जानिए सर्दियों में स्वर्ग बन जाता भारत का ये हिल स्टेशन, नए साल...

सर्दियों में स्वर्ग बन जाता भारत का ये हिल स्टेशन, नए साल का जश्न मनाने विदेश से भी जुटते हैं लोग…

0

नए साल का जश्न मनाने के लिए देश में पर्यटन स्थलों की कमी नहीं है, लेकिन कुछ ऐसी जगहें हैं, जो पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। गोवा, पुड्डूचेरी में तो विदेश से लोग पहुंचते ही हैं, इनके अलावा भी कई ऐसी शानदार जगहें हैं, जहां का टूर विदेशियों को भी आजीवन याद रह जाता है। हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही शानदार जगह के बारे में:

प्रकृति की वादियों में स्थित दक्षिण भारत का प्रमुख राज्य केरल पर्यटन के लिहाज से घूमने के लिए सबसे सुंदर जगह है। यदि आप नए साल और क्रिसमस की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो केरल आपके लिए बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस हो सकती है। हम बात कर रहे हैं यहां के एक शानदार हिल स्टेशन की।

मुन्नार
केरल में एक बेहद सुंदर जगह है-मुन्नार। यह दुनिया भर के पयर्टकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। इसे एक शानदार हनीमून डेस्टिनेशन भी कहा जाता है। यदि आप क्रिसमस या नए साल की छुट्टियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए मुन्नार एक बेहतरीन जगह हो सकती है।

दक्षिण भारत का स्वर्ग
मुन्नार एक शानदार हिल स्टेशन है। इसे तरह एक से दक्षिण भारत का स्वर्ग कहा जाता है। यहां घूमने के लिए हरी-भरी वादियों के अतिरिक्त सुंदर उद्यान भी हैं। मुन्नार की खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अंग्रेजों ने इसे अपना ग्रीष्मकालीन वैकेशन रिजॉर्ट बनाया था।

मुन्नार में आपको तीन नदियां मधुरपुजहा, नल्लाथन्नी और कुंडाली एक ही जगह पर मिलेंगी। नदियों की यह त्रिवेणी बेहद सुंदर दिखाई देती है। केरल के इडुक्की जिले में स्थित मुन्नार की पहचान एक शानदार हिल स्टेशन के रूप में है।

चाय के शौकीन हैं तो जरूर आएं मुन्नार
यदि आप चाय के शौकीन हैं तो आपके लिए सबसे एकदम राइट चॉइस है। मुन्नार की सुंदरतम वादियों में घूमने लायक सुंदर जगह हैं। यहां आप टाटा टी म्यूजियम देख सकते हैं। इस म्यूजियम की खास बात है यहां की भव्यता और विशेष रूप से चाय की पत्तियों की प्रोसेसिंग। पत्तियों के रूप से रुपांतरित होकर यह चाय हर भारतीय और विदेशियों के किचन तक पहुंचती है।

प्रकृति प्रेमी थोड़ी लंबी छुट्टी लेकर आएं
प्रकृति के बीच रचने-बसने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए थोड़ा लंबा समय निकालकर मुन्नार आना चाहिए। सुंदर नजारे, प्रकृति का सानिध्य, झरने, पहाड़, मौसम, पक्षियों का कलरव, शाम, सुबह और गुनगुनी धूप से सजी दोपहर यहां की सुंदर और सुखद स्मृतियों के रूप में होती हैं। यहां आप वोटिंग, गोल्फ, का मजा भी ले सकते हैं। इको पॉइंट, देवीकुलम का सुंदर प्राकृतिक नजारा, मुट्टूपेटी जैसी जगहें आपको खूब पसंद आएंगी।