Home अंतराष्ट्रीय अपनी मां के गेटअप में ड्राइविंग टेस्ट देने पहुंचा बेटा, इस तरह...

अपनी मां के गेटअप में ड्राइविंग टेस्ट देने पहुंचा बेटा, इस तरह हुआ खुलासा…

0

हर बेटा अपने मां के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार होता हैं। लेकिन इसके लिए गैरकानूनी तरीका अपनाना गलत हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ब्रासिलिया में जहां एक बेटे ने अपनी 60 साल की मां को ड्राइविंग लाइसेंस दिलाने के लिए उसके गेटअप में टेस्ट देने की कोशिश की। अमेजन के रहने वाले हेक्टर मर्सियो शियाव ने यह साजिश रची थी। बाद में इसका खुलासा हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल, अमेजन के छोटे से शहर नोवो मुतुम पराना के हेक्टर मर्सियो शियाव की मां डोना मरिया तीन बार ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो गई थी। मां ने चौथी बार टेस्ट देने से मना कर दिया। हेक्टर फिर मां की जगह जाने ठानी और उन्हीं तरह गेटअप बनाया। फिर वह टेस्ट देने के लिए पहुंच गया। हालांकि, भारी आवाज और लंबे हाथ होने की वजह से अधिकारियों को उस पर शक हो गया।

ड्राइविंग टेस्ट के अपने चौथे प्रयास में शियाव दो घंटे देरी से पहुंचा। तब तक सभी प्रतिभागी अपना टेस्ट दे चुके थे। 38 साल की टेस्ट अधिकारी एलिन मेंडोंका ने मीडिया को बताया, जो मैं देख रही थी, उस विश्वास नहीं हो रहा था। एक व्यक्ति महिला की तरह लंबा स्कर्ट और फ्लोरल टॉप पहने था। उसने हैंड बैग भी ले रखा था। यही नहीं, उसने नाखूनों को भी पेंट किया हुआ था।

मेंडोंका ने डोना की जगह किसी ओर से टेस्टिंग के लिए पहुंचने पर अपने साथी अधिकारियों को पुलिस को फोन करने के लिए कहा। इसके बाद, पुलिस ने शियाव से डोना की आईडी मांगी। इससे खुलासा हुआ कि डोना की जगह उसका बेटा टेस्ट देने आया है। 43 साल का हेक्टर मर्सियो मेकेनिक है।